संगठन का शिवालयों में जलाभिषेक कार्यक्रम
झांसी। हिन्दू धर्म के पवित्र श्रावण मास के शुभारम्भ पर नगर के शिवालयों तथा आसपास के क्षेत्रों की व्यवस्था को चाक चौबंद कराने के लिए हिंदू जागरण मंच द्वारा जिलाधिकारी, एसएसपी तथा नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। मंच के जिलाध्यक्ष अंचल अडजरिया ने ज्ञापन देते हुए बताया कि श्रावण मास में शिवालयों में भक्तों की आवाजाही लगातार जारी रहती है। पूरे माह भगवान शिव की आराधना के लिए मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहता है। ऐसे में मंदिरों तथा उनके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था तथा सफाई की व्यवस्था चाक चौबंद होना आवश्यक है।
अंचल अडजरिया ने बताया कि उनके संगठन द्वारा 26 जुलाई सोमवार को प्रातः 11 बजे कसाई मंडी स्थित शिवालय पर रूद्राभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा व श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को उक्त मंदिर में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक सम्पन्न कराया जायेगा। इसके साथ ही 2 अगस्त को मड़िया महादेव मंदिर पर जलाभिषेक कार्यक्रम आयोजित होगा, 9 अगस्त को फूटा चैपड़ा स्थित पंचमुखी महादेव पर तथा 16 अगस्त को झांसी दुर्ग के अंदर स्थित भगवान शंकर का रूद्राभिषेक कराया जायेगा। ज्ञापन में हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने सुरैया का बाग, खंडेराव गेट के पास प्राचीन शिव मंदिर, नवग्रह मंदिर, अठखंभा मंदिर, भूतनाथ मंदिर, काली मंदिर, पानी वाली धर्मशाला स्थित हजारिया महादेव मंदिर, नगरा के कैलाश मंदिर, सिद्वेश्वर मंदिर, सीपरी के चांदमारी हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों के आसपास साफ सफाई की व्यवस्था को दुरूस्त कराये जाने की मांग की है। इसके साथ ही शिवालयों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल को तैनात किये जाने तथा श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को मांस की दुकानों को बंद कराये जाने की मांग की गई। इस अवसर पर अरुण कुशवाहा, आदित्य तिवारी, रवि खटीक, मोनू आदि उपस्थित रहे।