– बेहतर कार्य व्यवहार हेतु 18 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन
झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी शिवहरी मीणा के निर्देशन में बेहतर कार्य व्यवहार हेतु जिला प्रशिक्षण इकाई यूपी-112 में जनपदीय पुलिस के 25 कर्मचारीगणों को 7 से 28 जुलाई तक 18 दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया। बुधवार को प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मचारीगण को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये तथा सभी को निर्देशित किया गया कि वह यूपी 112 आपातकालीन सेवा में डयूटी के दौरान सूचना प्राप्त होते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर कॉलर अथवा पीड़ित से सदभावपूर्वक व्यवहार करते हुए सहायता प्रदान करें तथा उच्चाधिकारियों को समय पर सूचना से अवगत कराएं। रिस्पांस टाइम बेहतर हो। डयूटी पर हमेशा अच्छी वर्दी धारण करें। आम जनमानस के साथ शिष्टाचार पूर्वक व्यवहार करें।
इस अवसर पर नैपाल सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नोडल अधिकारी यूपी 112 झांसी,  प्रभारी जिला प्रशिक्षण इकाई यूपी 112, निरीक्षक मुकेश कुमार,  प्रभारी यूपी 112 निरीक्षक जगदम्बा प्रसाद दुबे, एमडीएसएल श्री ए.एन सिंह, ट्रेनर आरक्षी प्रकाश नारायण, शंकर सिंह, समरजीत सिंह, व विजय सिंह आदि उपस्थित रहे।