आरपीएफ व क्राइम विंग की छापामार कार्रवाई 

झांसी। यात्रा की जरूरत के चलते कंफर्म टिकटों की उपलब्धता के लिए सक्रिय दलाल अनधिकृत रूप से पर्सनल आईडी पर टिकटें बनाकर जरूरत मंदों को महंगे रेट पर बेच कर जेब भर रहे हैं। इस तरह के अवैध धंधेबाज रेलवे के रडार पर हैं। ऐसी ही सूचना मिलने पर आरपीएफ और क्राइम विंग ने झांसी में तीन स्थानों पर छापेमार कर रेल टिकट की कालाबाजारी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

कन्फर्म ई-टिकटों की कालाबाजारी करने वाले एजेंटों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत क्राइम विंग (डी. एण्ड आई.), झांसी व आरपीएफ पोस्ट झांसी ने प्रेमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हंसारी स्थित ग्राहक सेवा केंद्र फोटोकॉपी ऑनलाइन फॉर्म नामक दुकान पर छापा मारा। इस दौरान एक व्यक्ति को पर्सनल यूजर आई.डी. का प्रयोग करके तत्काल/सामान्य ई-टिकटों का अवैध कारोबार करते पकड़ लिया। इसका नाम प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हसारी टपरियन निवासी बृजेंद्र वर्मा है। इसके पास से साढ़े चार हजार रुपए कीमत के 13 ई-टिकट, लैपटॉप, मोबाइल फोन आदि सामग्री बरामद की है।

इसके अलावा टीम ने प्रेमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिया नंबर नौ मोहल्ले में रोहित जनसेवा केंद्र व इंटरनेट कैफे नामक दुकान पर छापा मारा और एक आईआरसीटीसी एजेन्ट को एजेन्ट आईडी की आड़ में पर्सनल यूजर आइडियों का प्रयोग करके तत्काल/ सामान्य ई-टिकटों का अवैध कारोबार करते पकड़ लिया। आरोपी का नाम पुलिया नंबर नौ कछियाना मोहल्ला निवासी रोहित कुमार बताया गया। इसके पास से अतीत की यात्रा के 17 ई-टिकट बरामद किए है। इसकी कीमत 10 हजार से अधिक है। इसके अलावा मोबाइल फोन, यूपीएस आदि सामग्री बरामद की है।

तीसरी कार्यवाही भी टीम ने पुलिया नंबर नौ में एस. के. साइबर कैफे नामक दुकान पर की। यहां से एक व्यक्ति को पर्सनल यूजर आई.डी. का प्रयोग करके तत्काल/सामान्य ई-टिकटों का अवैध कारोबार करते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम पुलिया नंबर नौ निवासी मोहम्मद शाहरुख बताया गया है। इसके पास से छह हजार रुपए कीमत के ई टिकट व आदि सामग्री बरामद की गई।

कार्यवाही करने वाली टीम 

उक्त कार्यवाही करने में आरपीएफ क्राइम विंग के सहायक उपनिरीक्षक नवीन कुमार, प्रधान आरक्षक विजय बहादुर राम, आरक्षक अरुण सिंह राठौर, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, उमेश कुमार, आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक गिरिराज, वी डी सैनी, आरक्षक साहिल, विक्रम, सिंह यादव, उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह यादव, आरक्षक संतोष कुमार और रतन कुमार शामिल रहे है।