Oplus_0

नई दिल्ली। भारत सरकार रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) के 28 जून को जारी आदेश संख्या ई(ओ)III-2024/टीआर/305 (.) के अनुसार रेल मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि 27 जून 24 को रविंदर गोयल, महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे को सदस्य (ओ&बीडी)/रेलवे बोर्ड के रूप में नियुक्त किया गया है। इनके स्थान पर अशोक कुमार वर्मा, महाप्रबंधक/कोर, को अपने पद के अलावा, तीन महीने की अवधि के लिए या किसी नियमित पदाधिकारी की पोस्टिंग तक या अगले आदेश तक, जो भी हो, महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे के पद का कार्यभार देखने के निर्देश दिए गए हैं।