झांसी। बाल गंगाधर तिलक की 100 वी पुण्य तिथि पर संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप सरावगी के नेतृत्व में व्यापारियों ने तिलक मार्केट में स्थित बाल गंगाधर तिलक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान समाजसेवी संदीप सरावगी ने कहा कि तिलक ने देश के लिए जो कुर्बानी दी वह नौजवानों व आने वाली पीढ़ी के लिए एक मिसाल है। युवाओं को बाल गंगाधर तिलक के पद चिन्हों पर चल कर अपने देश हित में एकजुट भाईचारे के साथ रहकर देश की तरक्की और क्षेत्र की तरक्की में अपनी भागीदारी देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज हम उनके पद चिन्हों पर चलकर कार्य करेंगे तो हमें वह मुकाम हासिल होंगे जिसकी हम कभी कल्पना भी नहीं कर सकते। इस अवसर पर तिलक मार्केट व्यापार मंडल के गुड्डन अग्रवाल, प्रदीप, मो. सफीक, सलीम खान, फिरोज खान, लखन गौतम, राजू सेन, राकेश अहिरवार, विशाल पिपरैया, विकास पिपरैया, इंदर गौतम, धर्मेंद्र चौधरी, राकेश गुप्ता, बसंत गुप्ता, सुशांत खेड़ा आदि उपस्थित रहे। अंत में संघर्ष समिति के महासचिव साकेत गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।