लिफ्ट व रैंप से दिव्यांग, वृद्ध व अशक्त यात्रियों सहित अन्य यात्रियों को होगी बहुत सहूलियत

झांसी। झांसी स्टेशन पर आयोजित समारोह में “प्लेटफार्म सं 2/3 पर “लिफ्ट” एवं “फुट ओवर ब्रिज पर रैंप” का लोकार्पण सांसद झाँसी –ललितपुर अनुराग शर्मा के मुख्य आतिथ्य व सदर विधायक रवि शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य तथा मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद ने रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं को सराहते हुए दावा किया कि झाँसी स्टेशन पर प्लेटफार्म पर आने-जाने हेतु उपलब्ध सुविधाएं देश के अन्य बड़े स्टेशनों से भी ज्यादा है, जो कि बेहद सराहनीय है I सदर विधायक रवि शर्मा ने भी झांसी स्टेशन पर लगातार यात्री सुविधाओं में वृद्धि की सराहना की। कार्यक्रम के प्रारंभ में मंडल रेल प्रबंधक ने झांसी रेल मंडल से जुड़ी परियोजनाओं के साथ ग्वालियर रोड स्थित समपार फाटक सं 117 के स्थान पर उपलब्ध होने वाली नये आरओबी (रोड ओवर ब्रिज) के बारे में भी विस्तार से बताया।

ज्ञात हो कि झाँसी नगर की विकास गाथा में भारतीय रेल का महत्वपूर्ण योगदान है | झाँसी  में रेल का आगमन के लगभग 140 वर्षों के इतिहास में भारतीय रेल ने इस शहर को संपूर्ण राष्ट्र और बड़े शहरों के माध्यम से संपूर्ण विश्व से जोड़ने के कार्य किया है | इस स्टेशन का विकास और इसको अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाकर यात्रियों को सुखद यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए भारतीय रेल सदैव तत्पर है। इसी क्रम मे झाँसी स्टेशन के प्लेटफोर्म सं 02/03 पर रु 22 लाख की लागत से लगाई गई लिफ्ट, जिसकी क्षमता 15 व्यक्ति या 1020 किग्रा वजन है | रेलवे द्वारा यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयासों की कड़ी में एक महत्वपूर्ण कदम है | इसके अतिरिक्त नव स्थापित एफओबी पर रू. 1.99 करोड़ की लागत से निर्मित रैंप से स्टेशन आने वाले दिव्यांग, वृद्ध एवं अशक्त यात्रियों सहित अन्य यात्रियों को काफी सहूलियत होगी |

प्लेटफार्म क्रमांक 4/5 पर भी शीघ्र ही लिफ्ट, दिल्ली छोर पर नया फुट ओवरब्रिज 

बताया गया कि यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्लेटफार्म क्रमांक 4/5 पर भी शीघ्र ही लिफ्ट का संस्थापन कार्य शुरू होगा, जिसके फलस्वरूप झाँसी स्टेशन  के सभी प्लेटफार्म लिफ्ट युक्त हो जायेंगे I इसके अतिरिक्त एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने हेतु झाँसी स्टेशन दिल्ली छोर पर एक नया फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ होने वाला है I उक्त सभी संस्थापन/निर्माण कार्य पूर्ण होने पर झाँसी स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म आपस में लिफ्ट, एस्केलेटर, रैंप जैसी महत्वपूर्ण अत्याधुनिक सुविधाओं के माध्यम से जुड़ जायेंगे I इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) दिनेश वर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अमित सेंगर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  नवीन दीक्षित सहित जेड आर यू सी सी, डी आर यू सी सी सदस्य, अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण इत्यादि उपस्थित रहे। समारोह का संचालन नवीन दीक्षित वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा किया गया I