झांसी। मंडल रेल प्रबन्धक आशुतोष द्वारा सहयोगी अधिकारियों के साथ विद्युत लोको शेड झांसी का निरीक्षण किया गया। प्रवेश द्वार के निकट मंडल रेल प्रबन्धक आशुतोष तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) दिनेश वर्मा द्वारा वृक्षारोपण किया गया । निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर मयंक शांडिल्य द्वारा किये जा रहे विद्युत लोको के अनुरक्षण कार्य से अवगत कराया। श्री शांडिल्य द्वारा शेड के विभिन्न अनुभागों (ट्रेक्शन मोटरबोगीपीपीआईओ इत्यादि) में लोको की मशीनों के अनुरक्षण तथा उनके रिकार्ड के कार्य की जानकारी दी गई साथ ही यह भी बताया कि अभी शेड में मात्र डी.सी. ट्रेक्शन मोटर वाले कन्वेन्शनल लोको का अनुरक्षण किया जा रहा है। निकट भविष्य में तीन फेज ट्रेक्शन मोटर वाले नई टेक्नोलोजी के लोको के अनुरक्षण का भी प्रस्ताव है। शॉप फ्लोर पर निरीक्षण के उपरांत वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर द्वारा पॉवर पॉइंट प्रस्तुति  के माध्यम से शेड के कार्यप्रदर्शन तथा विस्तार योजनाओं से अवगत कराया गया । वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर के कक्ष में एनसीआरईएस का प्रतिनिधि मण्डल भी मंडल रेल प्रबन्धक से मिला तथा कर्मचारी कल्याण सम्बंधित मुद्दों से उनको अवगत कराया । मंडल रेल प्रबन्धक द्वारा निरीक्षण के दौरान तथा कक्ष में हुई चर्चा पर हर सम्भव उचित सहयोग का आश्वासन दिया।