झांसी। झांसी डेन्टल केयर के तत्वावधान में अंदर ओरछा गेट स्थित मदर इंडिया कान्वेंट जूनियर हाईस्कूल में स्वास्थ्य, दंत परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राजेश कुमार चौरसिया एड. ने करते हुए कहा कि स्वस्थ्य बच्चे देश की धरोहर हैं, इनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। शिविर में डा. अजहर सिद्दीकी ने तकरीबन ३०० बच्चों के दंत रोगों का परीक्षण किया व नि:शुल्क कोलगेट पेस्ट, ब्रुश एवं दवायें प्रदान की। डा. फाईजा सिद्दीकी ने स्कूल में १२-१५ वर्ष की छात्राओं की जांच की एवं इस उम्र में होने वाले हार्मोन्स संतुलन के बारे में उपयोगी जानकारी दी। शिविर में अशरफ अली, मनोज लोधी, दिनेश, संगीता साहू, प्रियंका अहिरवार, राजू सर, शाकिर सहित छात्र-छात्राओं ने अभिभावकगण मौजूद रहे। संयोजक मु. फारूख एड. ने शिविर का संचालन किया। अंत में आभार आसमां ने व्यक्त किया।