झांसी। रक्सा थाना पुलिस ने फरार चल रहे ईनामी हत्यारोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने पकड़े गये हत्यारोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद कर लिये। इस प्रकरण में वांछित अन्य नामजद आरोपी पूर्व में ही पकड़े जा चुके हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक नवाबाद संजय सिंह, रक्सा थानाध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय, स्वाट प्रभारी तक्खर सिंह अपने-अपने हमराह के साथ फरार व वांछित अपराधियों की तलाश में थे तभी मुखबिर की सूचना पर उन्होंने ढिकौली तिराहे के पास घेराबंदी करते हुए 15 हजार रुपए के ईनामी फरार आरोपी रामजी पुत्र स्व. रामसेवक निवासी ग्राम गेवरा थाना रक्सा को दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से 315 बोर का तमंचा और कारतूस मिले। एसएसपी ने बताया कि 15 मई को गेबरा में ही मोहर सिंह की हत्या कर दी गयी थी। इस प्रकरण मेें मृतक के पुत्र विकास द्वारा रामजी के अलावा चन्दन, हरीशंकर, पप्पन, कमलेश आदि के खिलाफ हत्या का प्रकरण कायम कराया था। इसमें रामजी को छोड़ कर बाकी आरोपियों को पुलिस द्वारा बंदी बनाया जा चुका था। रामजी फरार चल रहा था। इस लिए उस पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया था। इसे पुलिस ने आज पकड़ लिया। मोहर सिंह की हत्या की घटना जमीन की रंजिश को लेकर घटित हुई थी। उन्होंने बताया कि रामजी पर दतिया मध्य प्रदेश में भी एक हत्या का प्रकरण चल रहा है।