Jhansi. वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर आपरेशन ‘सतर्क’ के तहत आरपीएफ व जीआरपी ने दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर 62 बोतल (25 फुल व 37 हाफ ) अबैध शराब को बरामद कर लिया। पकड़ी गई शराब की कीमत 54200 रुपए बताई गई है।
प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रे0सु0ब0/उ0म0रे0 /प्रयागराज व वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त रे0सु0ब0/उ0म0रे0/झांसी के निर्देशों की अनुपालना में प्रभारी निरीक्षक रेसुब पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी आर.के. कौशिक व निरीक्षक रेसुब डिटेक्टिव विंग शिप्रा एवं निरीक्षक पंकज पांडेय जीआरपी झांसी के निर्देशन मे रेसुब पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, डिटेक्टिव विंग झांसी तथा जीआरपी झांसी द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन स्थित सर्कुलेटींग एरिया से संदिग्ध अवस्था में दो अभियुक्तों को पकड़ लिया। जब दोनों के सामान की तलाशी ली गई तो उसमें 62 बोतल अंग्रेजी शराब ( 12 बोतल फुल Black dog, 12 बोतल फुल Imperial Blue, 01 बोतल फुल McDowell’s, 37 बोतल हाफ Imperial Blue) हरियाणा ब्रांड बरामद हुई। इसकी कीमत लगभग 54200/- ( 54 हजार 200 रुपये) आंकी गई है।

पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपने नाम बहादुर सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम बिजौली बड़ी बाखर मोहल्ला थाना प्रेमनगर जिला झांसी उ0प्र0 एवं रामसुंदर राजपूत पुत्र कैलाश राजपूत निवासी ग्राम नयार खेडा थाना बबीना जिला झांसी उ0प्र0 बताया। थाना जीआरपी झाँसी में आरोपियों के विरुद्ध धारा 63 EX Act के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया ।

पकड़ने वाली टीम में निरीक्षक आर.के.कौशिक RPF/Post/VGLB, निरीक्षक शिप्रा DW/RPF/JHS, उ0नि0 हरिओम सिंह सिकरवार RPF/Post/VGLB, आ. विजय शर्मा, साहिल RPF/Post/VGLB, आ. अरुण सिंह राठौर DW/RPF/JHS, जीआरपी झाँसी थाना से- प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडे, उ0नि0 योगेंद्र मिश्रा, संजीव कुमार दीक्षित, आ0 राघवेंद्र शामिल रहे।