– भारी पुलिस बल रहा तैनात, अव्यवस्थाओं से जूझते रहे मतदाता

– 19 को होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, सभी तैयारियां पूर्ण

झांसी। एल्डर्स कमेटी की देखरेख में जिला अधिवक्ता संघ निर्वाचन के लिए बुधवार को मतदान झांसी क्लब में गहमागहमी के साथ हुआ। अव्यवस्था के चलते मतदान प्रक्रिया प्रातः 9 बजे के स्थान पर लगभग एक घण्टे बिलम्व से 10 बजे शुरू हो सका। मतदान के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा। मतगणना 19 अगस्त को की जाएगी। मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

इस दौरान जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष,वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपध्यक्ष, वरिष्ठ सदस्य, कनिष्ट सदस्य आदि विभिन्न पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया झांसी क्लब में सम्पन्न कराई। बार संघ के चुनाव में कुल 1629 अधिवक्ता मतदाताओं को वोट डालने थे, किंतु 1446 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। 183 मतदाओं ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया। मतदान प्रक्रिया के दौरान काफी अव्यवस्थाऐं रहीं। प्रात: 10 बजे से दोपहर तक मतदान की प्रकिया काफी धीमी रही, दोपहर बाद मतदान की प्रक्रिया ने रफ्तार पड़ी जो देर शाम तक चलती रही। शाम को 6.30 बजे तक मतदान चलता रहा। मतदान के बाद मत पेटियों को सील किया गया। इस तरह सभी प्रत्याशियों के भाग्य मत पेटियों में कैद हो गये। मतदान के रुझान को देखते हैं तो अध्यक्ष पक्ष के लिए चन्द्रशेखर शुक्ला व उदय राजपूत में कड़ा मुकाबला है वहीं महासचिव पद के लिए केपी श्रीवास्तव व छोटे लाल वर्मा के बीच मुकावला दिखाई दिया। प्रातः काल से ही प्रत्याशी व उनके समर्थक मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए रिझाने में लगे रहे। मतदान के दौरान वह बाद में समर्थक अपने प्रत्याशियों की जीत के गुणा-भाग लगाते रहे। जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर चन्द्रशेखर शुक्ला, उदय राजपूत, रामलखन बिलगइयाँ व फरीद अहमद शरीफ के बीच मुकाबला रहा। महासचिव पद पर के.पी. श्रीवास्तव, रीतेश अग्रवाल व छोटेलाल वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अजय कुमार मिश्रा, अरुण कुमार निगम, बालकिशन कुशवाहा व लालता प्रसाद, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर शंकर सिंह, सुभाष चन्द्र राय, विकास यादव व बृजेश कुमार , संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए लक्ष्मीकांत, विनोद कुमार खरे, सुनील पटेल, अविनाश मिश्र, भारती अहिरवार, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी पद के लिए चन्द्र कुमार उपाध्याय, यशोवर्धन बजाज, सूर्य कुमार राय, अभिषेक निगम, संयुक्त सचिव प्रकाशन पद के लिए हिमांशु सक्सेना, जीत सिंह, संकल्प भारती, कोषाध्यक्ष पद के लिए अशोक पटैरिया, हरीश केशरिया, प्रतिपाल सोनी, साधना सिंह, अमित कुमार साहू, रामजी श्रीवास्तव, धीरेंद्र कुमार माहौर मैदान में हैं। वरिष्ठ सदस्य पद के लिए अरविंद कुमार सक्सेना, अतुल कुमार चिमेडिया, नरेंद्र अग्रवाल, राजेश पांडे, शरीफ अहमद, विजय सिंह ठाकुर, बृजेन्द्र सिंह, राजेश कुमार चौरसिया, अजय गोयल, गणेश रायकवार, मोहन प्रकाश खरे, संजीव कुमार चतुर्वेदी एवं कनिष्ठ सदस्य पद के लिए दयाराम प्रजापति, राहुल शर्मा, हैरान सिंह यादव, समीर तिवारी, अभिषेक कुमार साहू, अजहर कदीर, अमित कुमार शर्मा, आनन्द श्रीवास्तव, अरुण परिहार, नवीन मट्टू, लाखन सिंह अहिरवार, बहादुर सिंह, अमित कुमार पचौरी, प्रशांत शर्मा, जगजीवन मिश्रा, सिद्धार्थ प्रिय सिद्धार्थ व पवन नगाइच आदि प्रत्याशी हैं।

मतदान सकुशल सम्पन्न कराने हेतु एल्डर कमेटी के प्रभारी चैयरमेंन के अलावा वरिष्ठ सदस्य प्रकाश नारायण द्विवेदी, रघुवीर शरण बाजपेयी, सुधीर सक्सेना, दामोदरदास अग्रवाल के सथा चुनाव कमेटी में सहयोगी, ओपी यादव, राकेश टण्डन, विवेक बाजपेयी, अवधेश रिछारिया, अखिलेश पस्तारे, सौरभ जैन, मुकेश सिंघल मौजूद रहे। मतदान स्थल पर सुरक्षा एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी के निर्देशन में की गई। झांसी क्लब में सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह, सीओ सदर ए के चौरसिया व नगर क्षेत्र के थानेदार व भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया। इसके अलावा मतदान डालने वाले लोगों पर भी नजर रखी गई। ड्रोन की भी मदद ली गई ताकि किसी तरह का बवाल न हो सके।