झांसी/मोंठ। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में स्वीप योजना के अंतर्गत तहसील स्तरीय कोर कमेटी के तत्वाधान में पूंछ के रामस्वरूप यादव महाविद्यालय में युवाओं को मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया गया।
महाविद्यालय में संगोष्ठी को संबोधित करती हुई ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सान्या छाबड़ा आईएएस ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा मतदाता बनें। आमतौर देखने को मिलता है कि मतदान में युवाओं की भागीदारी बहुत कम होती है । मतदान के दिन युवा इसे अवकाश दिवस के रूप में लेता है और छुट्टी मनाने लगता है । यह ठीक नहीं है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान के जरिए ही अपनी बात उच्च पटल तक पहुंचाई जा सकती है। इसलिए प्रत्येक युवाओं को सबसे पहले वोटर बनना है। स्वतंत्रता का उत्सव मनाने का असली मकसद तभी पूरा होगा जब सभी युवा मतदाता हो। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि स्वतंत्रता की आधी जंग उस वक्त ही जीत ली जाती है जब आप 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं और मतदाता बन गए हो तथा वोटर कार्ड बन गया हो । युवाओं की जिम्मेदारी है कि वह कम से कम 5 से 10 लोगों को जागरूक करें। स्वीप योजना की कोर कमेटी द्वारा तहसील मुख्यालय से लेकर ग्राम स्तर पर युवाओं को जागृत करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम कोर कमेटी के अध्यक्ष तहसीलदार डॉक्टर लालकृष्ण ने कहा कि युवाओं को ग्राम पंचायत, नगर पंचायत तथा विधानसभा और लोकसभा में मतदान करने के लिए अलग अलग मतदाता बनना पड़ता है। राज्य निर्वाचन आयोग तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अलग-अलग मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाये जाते हैं, जो युवा ग्राम, नगर पंचायत में वोटर हैं उन्हें विधानसभा और लोकसभा की बोटर लिस्ट में भी वोटर बनना पड़ेगा। बालिकाओं को अधिक से अधिक मतदाता बनने के लिए आगे आना चाहिए। बालिकाओं की शतप्रतिशत भागीदारी से ही लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक है कि सबसे पहले वोटर बने ।खुद भी वोटर बने और अपने आसपास के लोगों को भी वोटर बनने के लिए प्रेरित करें। तहसीलदार ने कहा कि समय-समय पर विशेष दिवस के माध्यम से ग्राम स्तर पर बीएलओ मतदाता बनाने के लिए फार्म 6 व संशोधन के लिए फार्म भरते हैं । उस समय भी सजग रहने की आवश्यकता है और पूरी तरह से सजगता बरतते हुए मतदाता बनते हुए विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में लोकतंत्र का एक हिस्सा बने ।कोर कमेटी के सदस्य तथा महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ सीबी सिंह ने कहा महाविद्यालय में 60% बालिकाये शिक्षा ग्रहण कर रही हैं और बालिकाओं को अधिक से अधिक मतदाता बनाने के लिए महाविद्यालय परिवार निर्वाचन आयोग एवं प्रशासन के साथ मिलकर महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए तैयार है । कोर कमेटी के सदस्य एडवोकेट अरविंद दुबे ने युवाओं को मतदान करने और मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता ने आभार व्यक्त किया । इससे पहले ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ्ने् मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया। संचालन महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉक्टर सुजाता खरे ने किया। इस मौके पर एनसीसी, एनएसएस रेंजर्स रोवर सहित महाविद्यालय के अनेक छात्र छात्राएं एवं महाविद्यालय परिवार के लोग मौजूद रहे।