झांसी। उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा बुधवार को जिलाध्यक्ष पूरन सिंह परिहार एवं जिला सचिव अब्दुल रईस सिद्दीकी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया। ज्ञापन में कर्मचारी महासंघ द्वारा 6 सूत्रीय मांगे रखी गई जिसमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती नियमित की जाए एवं भर्ती पर लगा प्रतिबंध हटाया जाए, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाए, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की आउटसोर्सिंग बंद की जाए तथा न्यूनतम पारिश्रमिक 21000 प्रतिमाह किया जाए, महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्तों पर रोक हटाई जाए तथा एरियर सहित भुगतान किया जाए साथ ही समाप्त किए गए समस्त भत्तों को बहाल किया जाए, केंद्र सरकार के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भांति सभी प्रकार के भत्ते राज्य कर्मचारियों को भी दिए जायें साथ ही कुछ अन्य मांगों को भी सम्मिलित किया गया।