– मंडल सुरक्षा आयुक्त को ज्ञापन सौंपा, एसपी जीआरपी जांच पड़ताल में जुटे

झांसी। उमरे के झांसी मंडल अंतर्गत झांसी-कानपुर रेल लाइन पर सरसौकी व पारीछा स्टेशन के निकट 48 घण्टे में दो ट्रेनों में बदमाशों द्वारा एक ही तरीके से महिला यात्रियों के साथ की गई लूट की घटनाओं ने जीआरपी व आरपीएफ की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। खबर लिखे जाने तक दोनों बलों के हाथ कोई सुराग नहीं लग सके हैं। एसपी जीआरपी द्वारा इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए जहां स्वयं जांच पड़ताल की जा रही है वहीं दोनों बलों की टीम सक्रिय हैं। इस मामले को लेकर एसपी जीआरपी ने आज अपर मंडल रेल प्रबंधक से भेंट भी की है।

इधर, दोनों घटनाओं को लेकर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने झांसी मंडल के अंतर्गत ट्रेनों में यात्रियों के साथ हो रही छिनेती की घटनाओं के संबंध में मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल झांसी से मुलाकात की और ज्ञापन भी दिया। उन्होंने चेतावनी दी गई कि 3 दिन के अंदर इन घटनाओं का खुलासा नहीं होता है तो  बड़ा आंदोलन किया जाएगा।