झांसी। 31अगस्त को ट्रेन नंबर 01802 से भीमसेन-कटरा रोड के मध्य किलोमीटर नंबर 1421/20-19 पर 7:00 बजे मोटरसाइकिल नंबर यूपी 78 डीवी 8856 टकरा गई गई। सूचना मिलने पर आरपीएफ घाटमपुर चौकी से स्टाफ मौके पर पहुंचा। इस दौरान मौके पर क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल मिली। चालक मौके पर वाहन छोड़ कर भाग गया। इस घटना में ट्रेन के इंजन में क्षति हुई, किंतु रेल ट्रैक पर कोई क्षति नहीं हुई। इस प्रकरण में आरपीएफ पोस्ट जूही पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।











