– संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष समाजसेवी संदीप सरावगी की अनूठी पहल को सभी ने सराहा
झांसी। संघर्ष सेवा समिति के तत्वावधान में राजकीय संग्रहालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष संदीप सरावगी की कलाई पर 101 बहनों ने राखी बांधी तो भाई संदीप ने बहनों को उपहार स्वरूप दी पाँच करोड़ पाँच लाख की बीमा पॉलिसी।   समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि हरगोविंद कुशवाहा दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, प्रदीप जैन आदित्य पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री,  विशिष्ट अतिथि उप्र व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय पटवारी, समाज सेवी डॉ नीती शास्त्री, राष्ट्र भक्त संगठन के अध्यक्ष अंचल अडजरिया, संतोष गौड़, कृष्ण पाल सिंह आदि रक्षा बंधन के अनूठे कार्यक्रम को सराहा और कहा कि ऐसा कार्य अभी तक शासन और प्रशासन ने भी नहीं किया जो एक आम व्यक्ति ने कर दिखाया, बुंदेलखंड के लाल संदीप सरावगी को बीमा पॉलिसी बहनों को देने को कोटि-कोटि धन्यवाद। समारोह की अध्यक्षता मनोज दीक्षित ने की। इस मौके पर संघर्ष सेवा समिति के सदस्यों ने मंचासीन अतिथियों को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इसके उपरांत 101 बहनों ने अपने भाई संदीप सरावगी की कलाई पर राखी बांधी। भाई ने अपनी बहनों को पाँच कारोड़ पाँच लाख रुपए की पॉलिसी एवं मिठाई उपहार स्वरूप दी। सभी बहनों ने भाई की दीर्घायु की कामना की। भाई ने बहनों की रक्षा के साथ-साथ हर सुख दुख में साथ रहने का वचन दिया। इस कार्यक्रम में समिति के सचिव साकेत गुप्ता, धर्मेंद्र चौधरी, राकेश अहिवार, लखन गौतम, विशाल पिपरैया, विकास पिपरैया, बसंत गुप्ता, सुशांत गेडा, ऐश्वर्य सरावगी, रवि रायकवार, श्याम झा, चित्रांश सोनी, रविंद्र गौतम, विनय अहिवार, राजू सेन, निखिल गुप्ता बॉर्बी आदि उपस्थित रहे। संचालन डॉ विवेक वर्मा ने और आभार मनोज रेजा ने व्यक्त किया।