– न्याय के लिए 10 को एस एस पी से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

झांसी। उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के संरक्षक बालकृष्ण गांचले की अध्यक्षता तथा कुंदन लाल नेताजी प्रदेश उपाध्यक्ष, सुभाष माते मंडल अध्यक्ष व मुन्ना लाल करौसिया बुंदेलखंड प्रभारी के मुख्य आतिथ्य में बैठक आहूत की गई। इसमें आरोप लगाया गया कि सफाई कर्मचारियों के व्यक्तिगत वाद- विवाद को एक विपक्षी संगठन ही अनैतिक भूमिका के कारण वाल्मीकि समाज के मध्य रंजिशन मारपीट की घटना को बहुत बड़ा रूप दिया जा रहा है । जबकि 24 अगस्त को बाल्मीकि जन्म उत्सव समिति के अध्यक्ष के चुनाव में विपक्षियों द्वारा झूठी रिपोर्ट पुलिस थाना नवाबाद में दर्ज कराई गई तथा 31 अगस्त को जन्म उत्सव समिति के पूर्व अध्यक्ष व सफाई हबलदार दिनेश को ड्यूटी के दौरान सफाई सेंटर स्कूलपुरा प्रेम नगर में मारपीट की गई ,जिसकी रिपोर्ट थाना प्रेमनगर में की गई । इसी क्रम में चोटिल दिनेश जिला अस्पताल में भर्ती था तो आरोपियों ने 31 अगस्त की रात्रि को उसके घर पर कट्टों से फायर किए व कूलर आदि तोड़ा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। रात को ही पुलिस द्वारा जांच की गई तो घटना सत्य पाई गई परंतु आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई आज तक नहीं की गई ।
इसी क्रम में पुनः 5 सितंबर को मारपीट की रिपोर्ट दो दिन बाद पीड़ित की मां विमला द्वारा कराई गई है। ऐसी स्थिति में पुलिस द्वारा 3 लोगों को 7 सितंबर को गिरफ्तार किया और छोड़ दिया परंतु षडयंत्र के तहत उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ जिला अध्यक्ष को एवं उनके पुत्र व अन्य के विरुद्ध झूठी रिपोर्ट 7 सितंबर को दर्ज कराई गई है। ऐसी स्थिति में उपरोक्त घटनाओं की निष्पक्ष जांच कराया जाना आवश्यक है। इस कारण उपरोक्त प्रकरणों की जांच हेतु एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलना चाहता था, किंतु उनके उपस्थित न होने पर 10 सितंबर को एक प्रतिनिधिमंडल से भेंट हेतु स्वीकृति प्राप्त हो गई है । इस दौरान घटना की विस्तृत रूप से चर्चा कर न्याय किए जाने की गुहार की जाएगी। इस मौके पर सूरज प्याल, नरेश डागौर , रामजीशरण करौसिया, वीरू डागौर ,रवि महंत, प्रकाश चौधरी, कुलदीप पहलवान, कैलाश जयमाई ,दिनेश हबलदार, जितेंद्र आगवान,नीलेश करौसिया , महेंद्र नरवारे , नवल किशोर प्याल, शरमन महंत, विमला वौहद, उर्मिला देवी, गुड्डी, गीता, महेंद्र करौसिया ,ममता डेनवर आदि सैकड़ों व महिला पुरुष उपस्थित रहे ।