झांसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के 25 से 28 दिसम्बर तक पैरामेडिकल मेें आयोजित 59 वें प्रांतीय अधिवेशन की तैयारी के क्रम में आज भूमि पूजन झांसी के महापौर रामतीर्थ सिंघल ने किया। इस अधिवेशन में प्रदेश एवं देश के कई मंत्रियों के साथ ही विषय विशेषज्ञ एवं बुद्धिजीवी भी महिला सुरक्षा, शिक्षा एवं समसामयिक विषय पर अपनी बात रखेंगे। आयोजन व्यवस्था प्रमुख प्रसन्न सेन ने बताया कि पूरे पैरा मेडिकल प्रांगण में विभिन्न कलाकृतियों, पेंटिग्ंस और पोस्टर के माध्यम से युवाओं को संदेश दिये जायेंगे। सह व्यवस्था प्रमुख मनेन्द्र सिंह ने बताया कि अधिवेशन में 16 जिले से परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाग लेगें। अधिवेशन की समस्त तैयारी प्रांत संगठन मंत्री कमलनयन एवं जिला संगठन मंत्री अजय यादव की देखरेख में चल रही है। पंकज भारद्वाज के निर्देशन में अधिवेशन स्थल को कलाकृत्तियों से सजाया जा रहा है।
इस अवसर पर सह प्रांत कार्यवाहक अनिल श्रीवास्तव, पूर्व कार्यकर्ता अमित चिरवारिया, रानु देवालिया, नरेन्द्र गुप्ता, महेश बादल के साथ संजीव बधौलिया, प्रभाकर त्रिपाठी, अर्चित सैनी, सौरभ बग्गम, वैद श्रीवास्तव, अखिल उत्तम पटेल आदि उपस्थित रहे।