• मामला मोबाइल फोन चोरी का निकलने पर राहत
    झांसी। १२५२२ राप्ती सागर एक्सप्रेस के एक कोच में उस समय हंगामा हो गया जब एक यात्री का मोबाइल फोन चोरी चला गया और यात्रियों ने कोच में अनधिकृत रूप से यात्रा कर रहे यात्री की पिटायी कर दी। कोच में गोली चलने का फर्जी सूचना देकर ट्रेन को रुकवा दिया। बाद में जीआरपी व आरपीएफ ने आरोपी यात्री को झांसी स्टेशन पर उतार लिया गया।
    बताया गया है कि एरणाकुलम से चल कर बरौनी जा रही १२५२२ राप्ती सागर एक्सप्रेस एक आरक्षित कोच में इरफान निवासी ग्राम गया बाराबंकी आरक्षण नहीं होने के बावजूद प्रवेश कर गया और एक आरक्षित सीट पर बैठ गया। यात्रा के दौरान आरक्षित सीट के यात्री का मोबाइल फोन गायब हो गया। इस पर उसने शोर मचा दिया और इरफान पर मोबाइल फोन चोरी का आरोप लगा कर हंगामा कर दिया। इस पर यात्रियों ने इरफान की पिटायी कर दी। उधर, एक यात्री बदहवास सा कोच के टीसी के पास आया। उसने बताया कि कोच में गोली चल गयी है, गाड़ी रोक दें। इस पर टीसी ने बाकीटाकी पर ड्राइवर व गार्ड को इसकी जानकारी दी। इसके बाद गाड़ी को झांसी स्टेशन के स्टार्टर निकलने के बाद रोक दिया गया। सूचना मिलने पर आरपीएफ व जीआरपी कोच पर पहुंची और उक्त यात्री के साथ उसके साथियों को उतार लिया गया। जांच में पाया गया कि गोली चलने की सूचना फर्जी है, वास्तविकता मोबाइल फोन चोरी को लेकर हुए विवाद की है। इसके बाद गाड़ी को सुरक्षित अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इरफान को जीआरपी ने हिरासत में ले लिया।