- बीयू व सम्बद्ध महाविद्यालयो की सेमेस्टर परीक्षा स्थगित
झांसी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी के आदेशानुसार ठण्ड व शीत लहर को देखते हुए जनपद में संचालित समस्त राजकीय, अशासकीय, वित्त विहीन, संस्कृत, आईसीएसई, सीबीएससी एवं बेसिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में प्री प्राइमरी से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों में 23 एवं 24 दिसंबर को शैक्षिणिक कार्य बंद रहेगा।
इधर, बुन्देलखण्ड विवि के कुलसचिव नारायण प्रसाद ने बताया कि जिलाधिकारी से प्राप्त निर्देशानुसार 23 व 24 दिसंबर को शैक्षणिक कार्य बंद रहेंगे पर प्रशासनिक विभाग यथावत खुला रहेगा। इसके कारण विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयो की सेमेस्टर परीक्षा स्थगित की जाती हैं। यह परीक्षा अब क्रमश: 7 एवं 8 जनवरी 2020 को आयोजित होगी।










