राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

झांसी। नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन रनिंग शाखा द्वारा लोको लॉबी झांसी पर नई पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग को लेकर संयुक्त हस्ताक्षर अभियान चलाकर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन।
ज्ञापन में बताया गया कि 1 जनवरी 2004 के बाद सरकारी सेवा में भर्ती केंद्र एव राज्य सरकार के अधीन कार्यरत कर्मचारियों के सयुंक्त हस्ताक्षर कराए गए इस अभियान में केंद्र एव राज्य कर्मचारियों के अलावा तमाम संघटन में कार्यरत कर्मचारियों एव उनके परिवार के सदस्यों से संयुक्त हस्ताक्षर कराकर ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन द्वारा ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा जाएगा
ताकि सरकारी कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए क्योंकि एनपीएस से पेंशन फंड से रिटर्न की प्रवृत्ति बाजार के अधीन है सभी सरकारी नीतियों एव निर्णय को लागू कराने के अलावा देश के आर्थिक एव औधोगिक विकास में भहुत योगदान करते है !
इस दौरान रोहित शर्मा, वी.पी.सिंह, विशाल पाठक, विकास सोलंकी, प्रशांत यादव, सुभाष यादव, रोहित साहू, आदित्य यादव, मो.हारुन, ब्रजेन्द्र तलया आदि उपस्थित रहे !