झांसी। लायन्स क्लब ऑफ झांसी मांगलिक के तत्वाधान में रानी लक्ष्मीबाई पार्क में चार्टर अध्यक्ष ला0 प्रदीप श्रीवास्तव की अध्यक्षता में नि:शुल्क डायबिटीज व ब्लड प्रेशर जाँच शिविर में लगभग 365 मरीजों की जांच की गयी। इनमें लगभग 25 मरीजों में शक्कर (सुगर) की मात्रा अधिक व कई मरीजों में रक्तचाप अनियमित पाया गया। वरिष्ठ फिजीशियन डॉ0 सतीश अग्रवाल ने मरीजों को सलाह दी कि अहार में हरी सब्जियाँ, दूध, फल एवं सादा भोजन लें, पैकेट वाला खाना अथवा जंक फूड से बचाव करें, अधिक से अधिक व्यायाम करें व टहलें।
प्रारम्भ में वरिष्ठ फिजीशियन का स्वागत अध्यक्ष ला0 प्रदीप श्रीवास्तव ने किया और स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर ला0 अखिलेश गुप्ता, ला0 कल्पना पांडे, ला0 डी.एस. अग्रवाल, ला0 दीपा अग्रवाल, ला00 अवधेश कंचन, ला0 महेन्द्र दीवान, ला0 के0एच0 पांडे, ला0 पवन अग्रवाल, ला0 विजय खत्री, सिस्टर शशि आदि उपस्थित रहे। संचालन सचिव ला0 कल्पना पाण्डेय ने व आभार ला0 अवधेश कंचन ने व्यक्त किया।