झांसी। टैगोर लाइन, लाल कुर्ती, झॉसी कैण्ट में 56 उoप्रo बटालियन एनसीसी झाँसी द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सीएटीसी-201 के छठवें दिन बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० मुकेश पाण्डेय द्वारा एनसीसी कैडिटों को कारगिल विजय दिवस की बधाई दी। साथ ही कारगिल विजय की शौर्य गाथाओं से अवगत कराते हुए एनसीसी कैडिटों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र के एनसीसी कैडिट सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर अपना सहायोग देते हैं जिससे बुन्देलखण्ड क्षेत्र व देश का नाम रोशन हो रहा है। उन्होंने एनसीसी कैडिटों को स्किल डेवलप्मेंट के बारे में बताते हुए कैडिटों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस दस दिवसीय एनसीसी शिविर में प्रतिभाग करने का एक सुनहरा अवसर है जहां कैडिटों को सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे उनका व्यक्तित्व विकास, देशभक्ति की भावना आदि का विकास होता है जिससे वह अपने जीवन में सफलता हासिल करता है ।

उक्त शिविर में जनपद झॉसी एवं ललितपुर के 287 एनसीसी के सीनियर एवं जूनियर डिवीजन कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिविर के कैम्प कमाण्डेंट कर्नल एच एम प्रिन्जा द्वारा कुलपति प्रो० मुकेश पाण्डेय द्वारा एनसीसी कैडिटों का उत्साहवर्धन किये जाने हेतु उनका आभार व्यक्त किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया । कार्यक्रम का संचालन ले० डा० विजय यादव द्वारा किया गया । कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारी कर्नल संजय मिश्रा, शिविर के सूबेदार मेजर जय प्रकाश, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार नेत्रपाल सिंह, सूबेदार नेत्र बहादुर थापा, नायब सूबेदार मोहम्मद इशाक, नायब सूबेदार इन्द्र देव, बीएचएम कुलविन्दर सिंह, एनसीसी अधिकारी मेजर एस० के० काबिया, ले० विजय यादव, ले० धीरेन्द्र यादव, मुईन अख्तर कृष्ण मोहन गोपाल, बटालियन के समस्त सैन्य प्रशिक्षक एवं कार्यालय के अरविन्द विश्वकर्मा, आनन्द सीरौठिया, श्रीचन्द्र वर्मा एवं अन्जना निगम आदि उपस्थित रहे ।