– डीआरएम द्वारा भीमसेन-खैरार रेलखंड का निरीक्षण
प्रयागराज/झांसी। 11 सितंबर को महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार द्वारा झांसी मंडल के भीमसेन-पामान रेल खंड का निरीक्षण किया गया I उन्होंने भीमसेन-पामान के मध्य चल रहे दोहरीकरण कार्य के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सेल्फ प्रोपेल्ड निरीक्षण यान “परख” से गहन निरीक्षण किया I इसमें मुख्य कार्य भीमसेन में बन रहे नए माल गोदाम को डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर से जोड़ना तथा दोहरीकरण कार्य को लक्ष्य तिथि के अन्दर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया I इसके अतिरिक्त पामान स्टेशन पर बनाये जा रहे माल गोदाम के कार्य की भी समीक्षा की गयी I जीएम ने विशेष तौर पर समीपवर्ती औध्योगिक क्षेत्र से जुड़े व्यापारियों से समन्वय स्थापित करते हुए व्यापार बढाने हेतु आमंत्रित करने पर जोर दिया I उन्होंने कहा की औद्योगिक क्षेत्र होने से इस क्षेत्र से लदान बढाने की असीम संभावनाए जुडी है, इस पर कार्य करते हुए रेल राजस्व बढ़ने के प्रयास किये जाएँ I निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक झाँसी आशुतोष सहित मुख्यालय से आये अधिकारीयों में प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर अरुण कुमार, मुख्य संरक्षा अधिकारी एम के गुप्ता, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजिनीयर श्री मिश्र सहित अन्य प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे I
महाप्रबंधक निरीक्षण उपरान्त मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भीमसेन-खैरार रेल खंड का निरीक्षण किया गया। उन्होंने PPP मॉडल पर बनने जा रहे माल गोदाम का साईट सर्वे किया, जिसका सितम्बर माह में ही टेंडर खोला जाना है I उन्होंने कठारा रोड स्टेशन पर किये गए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग संस्थापन कार्य को भी देखा, जो की 12 सितंबर को पूर्ण कर लिया जायेगा I डीआरएम ने भीमसेन-खैरार रेलखंड पर शेष 02 इलेक्ट्रो मैकेनिकल इंटरलॉकिंग प्रणाली द्वारा संचालित स्टेशन इचौली तथा भरुआसुमेरपुर पर शीघ्र कार्य पूर्ण कर स्टैण्डर्ड III टाइप इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में परिवर्तित करने के निर्देश दिए I
इस संस्थापन के उपरान्त भीमसेन-खैरार रेलखंड पूर्णतः मैकेनिकल इंटरलॉकिंग रहित हो जायेगा I उन्होंने हमीरपुर रोड स्टेशन के निकट निर्माणाधीन 1980 मेगावाट थर्मल पॉवर प्लांट का भी निरीक्षण किया, उक्त प्लांट से शीघ्र ही हमीरपुर रोड स्टेशन को कनेक्ट किया जायेगा I इसके अतिरिक्त उनके उक्त खंड के स्टेशनों पर व्यवस्थाओं तथा यात्री सुविधाओं को देखा तथा स्थापित होने जा रहे माल गोदाम का साईट तथा लेआउट प्लान के साथ चल रहे अन्य विकास कार्यों का जायजा लिया गया I भीमसेन-खैरार खंड पर किये जा रहे दोहरीकरण कार्य जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को क्रमवार पूर्ण किये जाने को लेकर सघन चर्चा की I
श्री आशुतोष द्वारा निरीक्षण के दौरान खंड में आने वाले स्टेशनों के सर्कुलेटिंग क्षेत्र, अप्रोच रोड तथा स्टेशन बिल्डिंग का भी सघन निरीक्षण किया तथा खंड में यात्री सुविधाओं से जुड़े महत्वपूर्ण विकास कार्य जैसे पैदल पुल आदि पर सम्बंधित अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया I मंडल रेल प्रबंधक द्वारा चल रहे विकास कार्यों को समय सीमा के अन्दर पूर्ण करने के निर्देश दिए I निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबन्धक के साथ मुख्य परियोजना प्रबंधक के के तलरेजा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल अभियंता (मध्य) शोभनाथ, नितिन वर्मा वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (TRD), एस के राय मूवमेंट निरीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण और पर्यवेक्षक उपस्थित रहे I














