– नागरिकों ने दिया धन्यवाद, कहा समाजसेवी हो तो ऐसा

झांसी। संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष/वरिष्ठ समाजसेवी संदीप सरावगी ने नगरा हाट के मैदान में गौसेवा के दौरान जनता की मांग पर हेण्ड पम्प लगवाने का वायदा आज जब पूरा किया तो लोग गदगद हो गए। उन्होंने कहा कि कई ने वायदा किया पर पूरा समाजसेवी संदीप सरावगी ने किया।

दरअसल, नगरा हाट का मैदान में गौ सेवा के दौरान व्यापारियों व गऊ सेवकों ने संदीप सरावगी का सम्मान किया था। इस दौरान गऊ सेवक सिया शरण चतुर्वेदी सहित जनता ने समाजसेवी संदीप सरावगी से अपेक्षा की हाट के मैदान में पानी की समस्या के समाधान हेतु हेण्ड पम्प लगवा दें तो राहत मिल जाएगी। इसे गंभीरता से लेते हुए संदीप ने वायदा किया कि  अब वह जब आएंगे नगरा हाट के मैदान में जब हैंडपंप हेंडपम्प लग जाएगा। इसके बाद यह बात आई-गई हो गई। लोग भूल गए, किंतु संदीप सरावगी नहीं भूले। उन्होंने अपने वायदे को पूरा करते हुए हाट के मैदान में बताए गए स्थान पर हेण्ड पम्प लगवा दिया तो सभी आश्चर्य चकित रह गए क्योंकि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वायदा पूरा होगा। आज संदीप सरावगी ने नव स्थापित  हैंडपंप का पूजन कर शुरू किया। उन्होंने वृक्षारोपण किया व गायों को हरी घास खिला कर गौसेवा की। इस मौके पर गऊ सेवक सिया शरण चतुर्वेदी, रवि रायकवार, श्याम जीजा, राकेश अहिरवार, लखन गौतम, सुशांत गैड़ा, राजू सेन, बसंत गुप्ता, ठीक चाचा, फिरोज खान, विशाल पिपरिया, विकास पिपरिया आदि के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।