– आबकारी व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 265 लिटर कच्ची शराब बरामद, 4 हजार किग्रा लहन नष्ट

झांसी। शासन व आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत 11 सितंबर को जिलाधिकारी, उप आबकारी आयुक्त झाँसी प्रभार झाँसी, जिला आबकारी अधिकारी व सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-1 व 2 झाँसी के निर्देशन में शिशुपाल सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1, अजय कुमार गौड़ आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-2 झाँसी व पुलिस थाना सीपरी बाजार की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण/बिक्री के अडडों क्रमशः पोले बाबा, हडडी घर, कांशीराम पार्क के पीछे, साइन विहार कॉलोनी (बुद्ध नगर) व भड़ऊ की पुलिया में ताबड़तोड़ छापे मारे। दूसरी ओर उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर, क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 (अति.चार्ज क्षेत्र-3) आनन्द कुमार सिंह व पुलिस थाना मऊरानीपुर की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण के डेरा भकौरा में दबिश दी गई।

दबिशों के दौरान उक्त स्थलों से 265 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 4000 किग्रा लहन मौके पर नष्ट करते हुए 5 अभियुक्तों/अभियुक्ताओं के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत थाना सीपरी बाजार व थाना मऊरानीपुर में 05 अभियोग पंजीकृत कराये गये। अभियान जारी रहेगा।