झांसी। कर्मचारी शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के आव्हान पर पुरानी पेंशन बहाली समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जनपद शाखा के द्वारा अजय कुमार यादव अध्यक्ष एवं अखिलेश कुमार मिश्रा जिला संयोजक के संयुक्त नेतृत्व में बाइक रैली शिक्षा भवन परिसर से निकाली गई जो जेल चौराहा, वाणिज्य कर विभाग, वन विभाग एवं इलाइट चौराहे होते हुए कलेक्ट्रेट में पहुंची। कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाते हुए अपनी मांगों मुख्य रूप से पुरानी पेंशन बहाली, लंबित वेतन विसंगतियों को दूर करने, कैशलेस व्यवस्था, संविदा कर्मचारियों को नियमित कर राज्य कर्मचारी घोषित करने, कलेक्ट्रेट का जिला स्तर पर मिनी सचिवालय घोषित करने, शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति एसीपी कैशलेस चिकित्सीय सुविधा, उपार्जित अवकाश द्वितीय शनिवार अवकाश आदि मांगों को पूरा न किए जाने पर आज जनपद स्तर पर एवं 30 नवंबर को प्रांतीय स्तर पर लखनऊ में विशाल रैली करने का संकल्प लिया गया। रैली में चंद्रभान सिंह यादव पूर्व एमएलसी प्रतिनिधि, श्यामसुंदर तिवारी यूपी एग्जामिनेशन ऑफिसर एसोसिएशन, पूर्व महामंत्री शिक्षा विभाग नरेंद्र पस्तोर, मिलन गुप्ता, जगमोहन समेले, प्रवीण तिवारी, गोपाल यादव माध्यमिक शिक्षक संघ श्री कृष्ण व्यास, कृष्णकांत पटेल, ब्रह्मानंद तिवारी, कालीचरण राजपूत, राम सिंह, संतोष राजपूत, अजय, रामाश्रय त्रिपाठी, गंगा प्रसाद गोष्ट, अजय सिंह चिराग, सीपी भार्गव, बृजभान सिंह, लक्ष्मी नारायण, सुधीर कौशिक, बिंदा प्रसाद, आशीष राठौर, सुरेंद्र सिंह राजपूत, केके चौधरी, एलके पुरोहित, राजा चौहान, रूपेश कुमार दाता, अनिल कुमार, लाल सिंह यादव, शिव सिंह चौहान, पूरन सिंह, बृज किशोर पाठक, कमरुद्दीन, रईस सिद्दीकी, मनीष पांडे, सुदेश यादव, अरुण साहू, कादर खान, लाल यादव, आनंद यादव, दीप्ति, शकुंतला, कुलदीप सिंह राजपूत, रवि यादव, अनुज यादव, अवध बिहारी राजपूत, मनोज यादव, मनोज शाक्य, अनिल पस्तोर, भानु प्रसाद, संतोष सेठ आदि रैली में मौजूद रहे। संचालन भगवानदास एवं आभार प्रसून तिवारी ने व्यक्त किया।