– सरावगी ने बहनों को दी बीमा पॉलिसी सहित अन्य मदद को बता कर आशीर्वाद मांगा 

झांसी। विश्व शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में संघर्ष सेवा समिति, बुंदेलखंड जन शिक्षा सामाजिक उत्थान समिति एवं स्टूडेंट्स यूथ ग्रुप एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षकों, समाजसेवियों एवं छात्र छात्राओं को सम्मानित कर निशुल्क शिक्षण सामग्री भी वितरित की गई।

“संघर्ष हमारा नारा है सेवा धर्म हमारा है” के नारे के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप सरावगी ने किया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने विश्व शिक्षक दिवस पर गुरूओं को सम्मानित करने पर गर्व महसूस किया और  छात्र छात्राओं को शिक्षकों का सम्मान करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को कोई भी समस्या आए या कोई भी शिक्षक किसी विषम परिस्थिति से गुजर रहा हो तो बेझिझक उनसे संपर्क कर सकता है। उन्होंने बहनों की रक्षा हेतु करोड़ों की बीमा पॉलिसी रूपी मदद की जानकारी देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि जो भी खर्च कर रहा हूं उससे कई गुना ज्यादा कीमत का आशीर्वाद लोगों से उन्हें प्राप्त होगा। उन्होंने जनता की समस्या के लिए शुरू किए हेल्पलाइन नंबर पर बेझिझक समस्या बताने की अपील कर बताया कि प्रयास रहेगा कि वह हर पीड़ित को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से न्याय दिला सकें। उन्होंने बहनों को निशुल्क साज-सज्जा हेतु ब्यूटीपार्लर खोलने व उनके पैर पखार कर उपहार भी भेंट देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में 70 शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर एवं 22 मेधावी छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया तथा 70 छात्र छात्राओं को स्टेशनरी किट बांटी गई। इस कार्यक्रम में तरुण अरोरा, अजहर कुरेशी,अनुराग चौहान, सरफज अली, अखिलेश रावत, मनोज रेजा ,धर्मेंद्र खटीक, विशाल पिपरिया ,राकेश अहिरवार, ऋषभ झा, अमित पाण्डे, राहुल सोनी उपस्थित रहे। संचालन सियाशरण चतुर्वेदी ने की। अध्यक्षता तरुण कुमार ने एवं आभार वरुण कुमार ने व्यक्त किया।