झांसी। मल्लखम्भ एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रमेश इन्दोलिया को नेपाल में आयोजित कार्यक्रम में सर्व सम्मति से अन्तर्राष्ट्रीय मल्लखम्भ एसोसिएशन (एफ.आई.एम.) का अध्यक्ष घोषित किया‌ गया है, जबकि नेपाल के डॉ. सूर्यबहादुर कार्की महासचिव नियुक्त किये गये हैं। यह जानकारी देते हुए मल्लखम्भ फेडरेशन ऑफ इंडिया के सह सचिव एवं एमेच्योर मल्लखम्भ एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सचिव रवि प्रकाश परिहार ने बताया कि चुनाव अधिकारी अरविन्द उप्रेती तथा स्वामी रामचन्द्र महाराज ने डॉ. रमेश इन्दौलिया व डॉ. सूर्य बहादुर कार्की को शपथ दिलाते हुए दुपट्टा, सम्मान शीर्ष टोपी नेपाली स्मृति चिन्ह भेंट कर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि डॉ. रमेश इन्दौलिया प्रेसीडेन्ट एम.एफ.आई. एण्ड एफ.आई.एम. 2 वर्ष पूर्व प्रतापपुर (छत्तीसगढ़) में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गये, अब पुनः 4 वर्ष के लिए डॉ. रमेश इन्दौलिया को मल्लखंभ को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भारत सरकार द्वारा ओलम्पिक खेल में शामिल कराने के लिये कराये गये प्रयासों के कारण डॉ. रमेश इन्दौलिया को यह जिम्मेदारी दी गई है।
बैठक में दिसम्बर 2021 में भारत -नेपाल मल्लखंभ, साउथ एशियनी, चैम्पियनशिप नेपाल में कराने का निर्णय लिया गया। मल्लखंभ को ग्लोबल के साथ विकास
पर चर्चा की, विश्व मल्लखंभ चैम्पिनशिप अमेरिका में नवम्बर 2022 में भारतीय नेपाल दल भेजने के साथ सभी 45 देशों की सुनिश्चिता पर जोर दिया गया। साथ ही एशियन मल्लखंभ चैम्पियनशिप भारत देश या नेपाल में अप्रेल -जून के मध्य कराने का फैसला किया गया।
डॉ. रमेश इन्दौलिया भारतीय मल्लखंभ फैडरेशन के साथ-साथ साउथ एशिया, एशियन मल्लखंभ फैडरेशन के प्रेसीडेन्ट के रूप में आगामी 4 वर्ष तक कार्य कर
भारत देश, भारत सरकार का प्रतिनिधित्व मल्लखंभ खेल के क्षेत्र में करेंगे। बैठक में सभी देशों के संभागियों ने भारत देश, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , पूर्व खेल मंत्री किरन रिजीजू, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर सहित सम्पूर्ण
मंत्रालय, भारत सरकार की मुक्तकण्ठ से प्रशंसा की और भारत सरकार द्वारा मल्लखंभ खेल के प्रचार -प्रसार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ग्लोबल करने के प्रयासों, खेल उपकरण, खेल प्रशिक्षक, प्रशिक्षण निःशुल्क सहयोग करने का आभार एवं धन्यवाद पत्र भारत सरकार को
भिजवाने का भी निर्णय लिया। एम्चयोर मल्लखम्भ एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अनिल पटेल सहित अन्य पदाधिकारियों ने डॉ. रमेश इन्दोलिया की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।