झांसी। उमरे के झांसी मंडल अंतर्गत ललितपुर स्टेशन के निकट बंद रेल क्रासिंग फाटक पर मंगलवार की रात सदर्न एक्सप्रेस से टकराकर एक बाइक क्षतिग्रस्त होकर इंजन में फंस गई जबकि चालक की जान बच गई। आरपीएफ द्वारा बाइक चालक की तलाश की जा रही है।
गौरतलब है कि जीरोन ललितपुर के मध्य किलोमीटर नंबर 1037/2021 पर गेट नंबर 329 को निर्माण के चलते दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। मंगलवार की रात एक युवक बंद गेट के नीचे से बाइक लेकर गुजर रहा था, तभी सामने से सदर्न एक्सप्रेस आ गई। इसके बावजूद भी लोगों की इस गेट से आवाजाही बनी हुई है। इसी लापरवाही के चलते मंगलवार की रात हादसा हो गया। दरअसल, एक युवक बाइक को लेकर बंद गेट से निकलने का प्रयास कर रहा था तभी सदर्न एक्सप्रेस को सामने आता देख युवक घबरा गया और बाइक को पटरी पर छोड़कर भाग गया। इसके कारण रेल इंजन में मोटरसाइकिल संख्या UP93, W 1503 फंस गई। चालक ने ट्रेन को मौके पर रोक कर इंजन में फंसी बाइक को निकाल कर जांच-पड़ताल की। जांच में सब ठीक मिलने के बाद चालक ने ट्रेन को आगे बढ़ाया। इस घटनाक्रम से जहां सदर्न एक्सप्रेस लगभग 20 मिनट तक मौके पर खड़ी रही वहीं मालवा एक्सप्रेस व अहमदाबाद- बरौनी ट्रेन लेट हो गई। आरपीएफ ने मामला दर्ज कर बाइक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।