– नवागन्तुक जिलाधिकारी अचानक पहुंचे जिला अस्पताल, देखी व्यवस्थायें

– मरीजों व तीमारदारों से दवायें व चिकित्सा संबंधी जानकारी ली

झांसी। उम्मीद के विपरीत नवागन्तुक जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार पहले दिन प्रातः 9.30 बजे जैसे ही औचक निरीक्षण पर जिला अस्पताल पहुंचे, अफरातफरी मच गई। वहां उन्होंने आपातकालीन सेवाओं का निरीक्षण किया, मरीजों व तीमारदारों से मिल रहे इलाज की जानकारी ली, दवा वितरण कक्ष में भी उन्होंने दवाओं की उपलब्धता के साथ ही एक्सपायरी दवाओं के विषय में भी पूछताछ की।
निरीक्षण में चिकित्सक के कक्ष में अनुपस्थित रहने पर उन्होने निर्देश दिये कि यदि चिकित्सक अवकाश पर है तो उनके स्थान पर लिंक चिकित्सक अवश्य तैनात किया जाये ताकि मरीजों को समस्या न रहे। उन्होने मरीजों से पूछा कि आप कब आये, पर्चा बन गया व डाक्टर ने देख लिया है और क्या दवायें मिल रही हैं। जब उन्होंने वार्ड का निरीक्षण किया तो गंदगी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल साफ-सफाई करने के निर्देश दिये। उन्होने डेगूं वार्ड का निरीक्षण कर वहां भर्ती मरीजों से इलाज, दवा व खाना आदि की जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों से मरीजों की बीमारी और इलाज की जानकारी लेते हुये उचित दिशा निर्देश दिये। जिला अस्पताल में उन्होने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत आयुष्मान भारत पूछताछ एवं पंजीकरण कक्ष का भी निरीक्षण किया तथा आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। अस्पताल परिसर में पाकशाला को भी देखा तथा साफ-सफाई से कार्य करने के निर्देश दिये।
इस मौके पर प्रभारी सीएमएस डॉ एके गुप्ता, डा केके कंचन सहित स्टाफ नर्स उपस्थित रहे।