झांसी। नार्थ सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी संघ के जोनल महामंत्री ओपी पाठक व जोनल अध्यक्ष एसएन शर्मा ने मण्डल रेल प्रबन्धक से मिल कर संघ के मण्डल मंत्री कामेन्द्र तिवारी एवं जोनल सह महामंत्री राजेन्द्र अवस्थी को गत १७ जुलाई को सस्पेंड किये जाने के प्रकरण पर चर्चा की गयी। इस दौरान नेता द्वय ने वास्तविकता से अवगत कराते हुए सस्पेंसन निरस्त कराने की अपेक्षा की। संघ के नेताओं ने बताया वार्ता के प्रत्येक बिन्दुओं को विशेष रूप से संज्ञान में लेते हुये मण्डल रेल प्रबन्धक ने सस्पेंड के आदेश को निरस्त करने का आश्वासन दिया एवं जल्द ही अपने-अपने कार्यालय में ड्यूटी के लिये ‘वाइन करने की सलाह दी।
संघ के नेताओं ने बताया कि मान्यता प्राप्त दोनों यूनियन के गले की हड्डी बनी एनसीआरकेएस के पदाधिकारियों को अनैतिक रूप से फंसाकर व्यस्त रखना इन दोनों की प्रवृत्ति है। जबसे एनसीआरकेएस ने इन दोनों यूनियन की ४०० रूपये की वेतन से चंदा कटौती द्वारा धन उगाही के जरिये को रोकने का कार्य किया है तभी से दोनों मान्यता प्राप्त यूनियन के नेताओं में उथल-पुथल मची है। इस मौके पर जोनल मण्डल एवं शाखा के पदाधिकारी एसयू खान, विनय नामदेव, पप्पू मीना, डीएस दुबे, एसबी मंसूरी, एसबी लाल, शैलेश मोदी उपस्थित रहे। अंत में मण्डल अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।