- राजाराम बने स्टेशन डायरेक्टर झांसी, नीरज डीओएम/गुडस झांसी
झांसी। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबन्धक कर्मिक द्वारा १६ जुलाई को की गई झांसी व इलाहाबाद के कई अधिकारियों के स्थानांतरण की सूची में तीन दिन मेें फेर बदल कर दिया गया है। इस फेर बदल को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
उमरे के महाप्रबन्धक कार्मिक द्वारा १९ जुलाई को जारी नयी संशोधित स्थानांतरण सूची के अनुसार अनुपम सक्सेना स्टेशन डायरेक्टर झांसी को स्थानांतरित करके स्टेशन डायरेक्टर इलाहाबाद के पद पर गिरीश कंचन के स्थान पर पदस्थापित किया गया है जबकि पूर्व सूची में इन्हें डीसीएम झांसी के पद पर भेजा गया था। नयी सूची में स्टेशन डायरेक्टर झांसी के पद को री-डेजीनेट करके डीओएम/गुडस झांसी के रूप में संचालित किया जाना बताया गया है। नीरज भटनागर डीसीएम झांसी को स्थानांतरित करके डीओएम/गुडस झांसी के पद पर पदास्थापित कर दिया गया है जबकि पूर्व सूची में इन्हें स्टेशन डायरेक्टर इलाहाबाद के पद पर भेजा गया था।
इसके अलावा अखिलेश शुक्ला (एसएस/आईआरटीएस) डीओएम गुडस प्रथम इलाहाबाद को झांसी मण्डल में स्थानांतरित करके डीसीएम झांसी के पद पर नीरज भटनागर के स्थान पर पदस्थापित कर दिया गया। डीओएम गुडस प्रथम इलाहाबाद के पद को अस्थायी रूप से झांसी मण्डल मेें स्थानांतरित करके री-डेजीनेट करके डीईएन एचएम झांसी के रूप में संचालित किया जाएगा। गिरीश कंचन स्टेशन डायरेक्टर इलाहाबाद को स्वयं के अनुरोध पर झांसी मण्डल में स्थानांतरित करके डीईएन एचएम झांसी के पद पर पदस्थापित किया गया गया है जबकि पूर्व सूची में इन्हें झांसी स्टेशन डायरेक्टर के पद पर भेजा गया था। स्टेशन मैनेजर गजि./झांसी के रिक्त पद को अस्थायी रूप से री-डेजीनेट करके स्टेशन डायरेक्टर झांसी के रूप में संचालित कर दिया गया है। राजा राम राजपूत स्टेशन मैनेजर गजि./इलाहाबाद को झांसी मण्डल स्थानांतरित करके स्टेशन डायरेक्टर झांसी के पद पर पदस्थापित कर दिया गया है जबकि इन्हें पूर्व सूची में एओएम गुड्स झांसी के रिक्त पद पर पदास्थापित किया गया था। इस नई सूची के जारी होने से अधिकारियों में चर्चाओं का बाजार गर्म है क्योंकि तीन दिन में ही स्थानांतरण सूची में परिवर्तन कर दिया गया है।