बाल्यावस्था की देखभाल व शिक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में झांसी की पूजा को टोकन आफ लव

दिल्ली। अन्तरराष्ट्रीय ग्लोबल फाउंडेशन फॉर एजुकेशन एंड रिसर्च द्वारा दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस दिल्ली के सम्मेलन केंद्र में आयोजित की गई जिसमें 12 देशों के साथ भारत के 22 राज्यों के प्रतिनिधियों एवम कई विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया। इस कांफ्रेंस में भारत के अलावा अन्य देशों के स्पीकर, मैनेजिंग डायरेक्टर ने भी हिस्सा लिया। कॉन्फ्रेंस के द्वारा वर्ल्ड एजुकेशन पॉलिसी अर्ली चाइल्डहुड और केयर एजुकेशन(ECCE) का महत्व बताया गया।
कॉन्फ्रेंस में वर्जीनिया रीवर, त्रेशेला ईडन, निर्मिला चेत्री, चंद्र गैली, हेलेन रोज, धीरेंद्र श्रीवास्तव, विनीता श्रीवास्तव , डॉ धीरज मेहरोत्रा, मैनेजिंग डायरेक्टर हचनैन, डॉ इंग खांचीलाना , डॉ मसूदा यास्मीन, कमली सेनेविराठे, इर्मिना रस्कडू , पुएर्तो रिको के साथ झांसी से मानव विकास संस्थान की सक्रिय सदस्या पूजा मल्होत्रा ने प्रतिभाग किया। सम्मेलन में विश्व प्रसिद्ध रानी झांसी की नगरी से होने वाली पूजा को टोकन ऑफ लव भी दिया गया।