झांसी। सोमवार दोपहर झांसी -कानपुर रेल मार्ग पर थाना क्षेत्र के भरोसा ओवर ब्रिज के पास एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया है।

Oplus_131072

झांसी के मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम नेहरू नगर निवासी 24 बर्षीय अजय यादव सुबह अपने घर से बिना बताए निकल गया और भरोसा ओवर ब्रिज के नजदीक स्थित हनुमान मंदिर पर काफी देर तक बैठा रहा। जैसे ही ट्रेन आई वह उसके आगे कूद गया, जोरदार टक्कर से घायल हुआ और कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई।

आस- पास के ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस को  मृतक के कपड़ों की तलाशी में उसका आधार कार्ड मिला। जिससे पहचान होने पर घटना की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने जैसे ही उसका शव देखा तो रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया है। इकलौते बेटे की मौत से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।

ग्रामीणों के अनुसार लगभग एक बर्ष पहले हुए एक्सीडेंट के बाद मृतक मानसिक तनाव में रहता था। मां ने घर बेचकर उपचार कराया, छोटी बहन की शादी भी करनी थी। कई बर्ष पहले पिता की भी मौत हो चुकी है। परिवार में मातम पसरा हुआ है।