झांसी/डबरा। रेलवे एरिया में अवैध रूप से रास्ता निर्माण करने के दौरान सिग्नल केविल कट जाने से डबरा रेलवे स्टेशन पर आधा घंटे से अधिक समय तक गतिमान एक्सप्रेस वे सेक्शन में अन्य गाड़ियां खड़ी रहीं।
मामला डबरा कोटरा रेलवे सेक्शन का है जहां सिंध नदी के पास नेशनल 44 हाईवे ठेकेदार द्वारा रेलवे एरिया में अवैध मिट्टी खोदकर रास्ता बनाने का निर्माण कार्य कर रहा था उसी समय सिग्नल विभाग द्वारा अप रोड लाइन में दिल्ली सिग्नल विभाग की केवल खुदाई के दौरान कट गई जिससे लगभग समय 11:00 बजे के आसपास सभी अप ट्रेनों की आवाजाही रुक गई जिससे रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। इसकी खबर मिलते ही सिग्नल विभाग सहित इंजीनियरिंग विभाग एवं आरपीएफ स्टाफ गंतव्य तक दौड़ता दिखाई दिया। जांच पड़ताल में पाया गया कि पोकलेन मशीन द्वारा खुदाई के दौरान भूमिगत सिंगल विभाग की फाइबर केबल कट गई। इसके कारण सिग्नल गड़बड़ा गया और सेक्शन में सभी ट्रेनें अपने अपने स्थान पर रुक गई। सिग्नल दुरुस्त होने पर रेल संचालन शुरू हो पाया। इस मामले में सिग्नल विभाग के अधिकारी द्वारा लिखित में शिकायत करने पर आरपीएफ पोस्ट पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। केविल क्षतिग्रस्त करने पर आरपीएफ ने पोकलेन ड्राइवर को पकड़ लिया है।