झांसी। इंटरनेशनल कोऑपरेटिव अलायंस (ICA) एशिया प्रशांत के चेयरमैन पद के चुनाव में सहकारिता आन्दोलन के प्रखर नेता, पूर्व सांसद एवं कृभको के अध्यक्ष डॉ.चंद्रपाल सिंह को अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि हासिल हुई है।
बुन्देलखण्ड के दिग्गज समाजवादी नेता डॉ चंद्रपाल सिंह यादव ने दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में आहूत साधारण सभा में अपने प्रतिद्वंद्वी जापान के चितोसे अराई को हराकर जीत हासिल है। भारत को पहली बार यह उपलब्धि हासिल हुई है। डॉ चंद्रपाल यादव को 185 वोट और उनकी प्रतिद्वंदी चितोसे अराई को 83 वोट मिले। देश को आप पर गर्व है।













