पूर्वोत्तर के छात्रों ने बीयू मीडिया लैब में व्यक्त किए विचार

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में पूर्वोत्तर से राष्ट्रीय एकात्मक यात्रा 2023 के अंतर्गत आए छात्रों ने मीडिया लैब का भ्रमण किया। इस अवसर पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के जी 20 एंबेसडर एवं सहायक आचार्य डॉ कौशल त्रिपाठी ने सभी छात्रों को मीडिया लैब कार्य प्रणाली से अवगत कराया।

उसके उपरांत पूर्वोत्तर के छात्रों ने जी 20 की भारतीय अध्यक्षता पर अपने विचार रखते हुए कहा कि यह विश्व में भारत के प्रभाव को दर्शाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार पूर्वोत्तर के विकास के लिए प्रयासरत है। उनके नेतृत्व में भारत वैश्विक स्तर पर शांति स्थापित करने के साथ ही विकासशील देशों को आर्थिक रूप से सफल बनाने में सक्षम होगा। इस अवसर पर पत्रकारिता विभाग के समन्वयक डॉ जय सिंह, डॉ राघवेंद्र दीक्षित, उमेश शुक्ला, डॉ बृजेश परिहार, अभिषेक कुमार, गोविंद यादव, अतीत विजय आदि के साथ संस्थान के अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।