झांसी। मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय झांसी में महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे सतीश कुमार की अध्यक्षता में यूएसएफडी (अल्ट्रा सोनिक फ्लो डिटेक्शन ) टेस्टिंग पर आयोजित आन-लाइन कार्यशाला में संरक्षित रेल परिचालन में यूएसएफडी टेस्टिंग की भूमिका और बारीकियों के बारे में बताया गया।

इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे सतीश कुमार ने कहा कि यूएसएफडी टेस्टिंग की प्रक्रिया की अच्छी जानकारी हर स्तर पर होनी चाहिये। उन्होनें वहां उपस्थित यूएसएफडी सुपरवाइजरों से उनके कार्य सम्बन्धी जानकारी ली और कर्मचारियों को बेहतर जानकारी के लिये पुरस्कृत भी किया साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस जानकारी को अपने सहकर्मियों के साथ फील्ड में भी साझा करें। उन्होंने कहा कि संरक्षित रेल संचालन में यूएसएफडी की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। इस कार्यशाला के आयोजन के लिये उन्होनें झांसी मंडल की टीम को बधाई भी दी।

इस अवसर पर प्रमुख मुख्य इंजीनियर शिरीष केसरवानी, मंडल रेल प्रबन्धक झांसी आशुतोष, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय आशुतोष चैरसिया, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/मध्य कपिल गोयल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/पूर्व आई.पी.एस. यादव, मंडल इंजीनियर/मुख्यालय सी.एस.सारंग, मंडल इंजीनियर/ट्रैक अतुल कुमार जौहरी सहित मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।