झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी आगामी 15-16 मई को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “रिसेंट एडवांसेज इन सस्टेनेबल डेवलपमेंट” पर आयोजित करने जा रहा है। कुलपति कक्ष में आज इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि भारत इस वर्ष जी- 20 की अध्यक्षता कर रहा है एवं विश्व में पर्यावरण संरक्षण एवं पर्यावरण के सतत विकास के लिए अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश विदेश से एक्सपर्ट प्रतिभाग करने के लिए अपनी सहमति प्रदान कर चुके हैं| निश्चिती ही इस प्रकार के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन से इस विषय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता लाने में सहायता मिलेगी।

कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर आरके सैनी ने बताया कि दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कई विशेषज्ञों ने अपनी उपस्थिति की सहमति प्रदान की है। अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान सिस्को एवं शोधार्थियों शोध पत्र आमंत्रित किए गए हैं जिन्हें प्रतिष्ठित शोध Elsevier जर्नल में प्रकाशित किए जाएंगे। इस अवसर पर कुलसचिव विनय कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर, प्रोफेसर एसपी सिंह, प्रोफेसर सुनील काबिया, प्रोफेसर एमएम सिंह, प्रोफेसर देवेन्द्र भट्ट, प्रोफेसर आलोक कुमार, डॉक्टर बृजेश शुक्ला, डॉ अनुपम व्यास उपस्थित रहे।