झांसी। जिले के मोंठ थाना क्षेत्र अंतर्गत मोंठ बाइपास पर गोशाला के पास रविवार की रात अंधाधुंध भागते वाहन की टक्कर से दो चचेरे भाइयों में एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया।
मोंठ थाना क्षेत्र के भैरवाघाट गांव के निवासी शिवम यादव (18) पुत्र अत्तर सिंह और राहुल यादव (20) पुत्र कोमल सिंह बम्हरौली गांव में संतसिंह सेन के घर पर चल रहे रामायण में भाग लेने रविवार शाम सात बजे बाइक से बम्हरौली गांव जा रहे थे।
इस दौरान रास्ते में मोंठ बाइपास पर गोशाला के पास तेज रफ्तार से भाग रही गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद शिवम के ऊपर से गाड़ी निकल गई, जबकि उसका चचेरा भाई राहुल उछलकर नीचे गिर गया। इस घटनाक्रम में शिवम की मौके पर मौत हो गई, जबकि राहुल की हालत गंभीर थी। तुरंत उसे उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज भेजा गया, किंतु रास्ते में ही राहुल की भी मौत हो गई।
ग्रामीणों के मुताबिक माता पिता का इकलौता पुत्र शिवम 11वीं कक्षा में पढ़ रहा था। उससे बड़ी दो बहन कल्पना और करिश्मा है। कल्पना की शादी हो चुकी है जबकि करिश्मा की मई में शादी है। इस घटनाक्रम से दोनों परिवारों में कोहराम मचा है।