झांसी/दतिया मप्र। आगरा – झांसी रेल मार्ग पर दतिया में सोनागिर रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह झांसी की ओर आ रही लांग मालगाड़ी के एक बाक्स की कपलिंग टूटने से मालगाड़ी दो हिस्से में बंट गई। गाड़ी में 120 बाक्स लगे थे। गार्ड की सूचना पर रेलवे तकनीशियनों ने फिर से बोगी को जोड़ा तब मालगाड़ी अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।

रविवार सुबह लगभग 9.30  बजे घटित इस घटनाक्रम के संबंध में बताया गया है कि सोनागिर स्टेशन के निकट अप लाइन पोल नंबर 1159 B/25 के पास आगरा से झांसी की ओर चली आ रही मालगाड़ी नंबर DN354 और DN355 की 9 व 10 नंबर बाक्स की कंपलिंग तेज आवाज के साथ टूट गई, जिससे गाड़ी दो हिस्सों में बट गई। घटना की सूचना गार्ड ने सोनागिर स्टेशन पर दी। मालगाड़ी के ड्राइवर को वाकी टॉकी से सूचना देकर रफ्तार धीमी कराई।

इसके बाद मालगाड़ी को रोक कर बैक कर कपलिंग को किसी तरह से जोड़ा गया। कपलिंग को वापस जोड़ने पर करीब 30 मिनट का समय लगा। कपलिंग जोड़ने के बाद गाड़ी निकल गई। इस दौरान पीछे लगी शताब्दी एक्सप्रेस समेत कईं सवारी गाड़ियां प्रभावित हुईं।