झांसी। जनपद के थाना मऊरानीपुर के रानीपुर चौकी क्षेत्रान्तर्गत मुहल्ला लाड़गंज कस्बा रानीपुर निवासी 65 वर्षीय सुखनन्दन गुप्ता पुत्र फूलचन्द गुप्ता ने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास करने से सनसनी फ़ैल गई है।
बताया गया है कि सुखनंदन गुप्ता का अपने चचेरे भाई बाल किशन गुप्ता व हुकुम सिंह पुत्रगण स्व0 रघुवर से पेतृक सम्पत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि विवाद में पुलिस द्वारा पक्षपात करने से सुखनंदन परेशान हो गया। शुक्रवार को उसने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। इससे वहां अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में आग को बुझाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा सुखनन्दन को उपचार हेतु सीएचसी मऊरानीपुर लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया।
इस मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के विरूद्ध आग लगाकर जलाने के प्रयास के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी है। थाना मऊरानीपुर पर सुसुंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर पुलिस बल मौजूद है।













