– जनता की अदालत में रखेंगे सपा के पूर्व विधायक के कारनामों का पुलिंदा
झांसी। कुछ दिनों पूर्व गरौंठा से सपा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव द्वारा लगाए गए आरोपों पर जबरदस्त पलटवार किया। उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि दीपनारायण सिंह यादव नाकामियों को छिपाने व सपा शासन में किए अपने भ्रष्टाचार पर परदा डालने के लिए उन पर फर्जी आरोप लगा रहे हैं। वह लगातार जांच एजेंसी के कसते शिकंजे से परेशान हो कर बौखलाए हुए हैं क्योंकि उन्हें बचने का कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रहा।
जवाहर राजपूत ने सर्किट हाउस में प्रेस रिलीज जारी कर मीडिया के सामने दीपनारायण सिंह यादव पर आरोपों की झड़ी लगा दी। उन्होंने आरोप लगाया कि दीपनारायण ने अपने दस साल के कार्यकाल में जमकर अवैध खनन किया। अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर पौने चार सौ एकड़ के बालू के पट्टे चलाए। मनमाने ढंग से खनन कर अरबों की संपत्ति अर्जित की। इसका उदाहरण उनकी रियल एस्टेट संपत्तियां हैं। यही वजह है कि पिछले चुनाव में जनता ने उन्हें नकार दिया था। बौखलाहट में दीपनारायण सिंह उन पर फर्जी आरोप लगा रहे हैं।
इस दौरान जवाहर ने दावा किया कि उनके साढ़े चार साल के कार्यकाल में क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। सड़क, पानी, बिजली सभी बुनियादी सुविधाओं पर काम हुआ है जबकि, पूर्व विधायक ने मोंठ के प्राचीन तालाब पर कब्जा करने का काम किया था, जिसे उन्होंने मुक्त करा कर जनहित का काम किया है। अब उन्हें कुछ नहीं मिला तो वे तालाब की मिट्टी बेचने का मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं जबकि तालाब की मिट्टी का गौशाला आदि में उपयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि प्राचीन तालाब हड़पने वाले सपा नेता को जनता सबक सिखाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि दीपनारायण सिंह यादव द्वारा लगाए आरोपों को न्यायालय में चुनौती न देकर जनता की अदालत में रखेंगे। गौरतलब है कि मंगलवार को मीडिया के सामने पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने जवाहर लाल राजपूत पर अवैध खनन में संलिप्तता समेत तमाम आरोप लगाए थे। इसका जवाब जवाहर राजपूत ने उनके ही तरीके से देकर स्थिति साफ करने की कोशिश की।











