झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट प्रभारी निरीक्षक ए0के0 यादव के निर्देशन में उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत, आरक्षी भानु चंन्द्र अनुरागी, अब्दुल आरिफ , राजकुमार वर्मा, ओमवीर सिंह, सहायक उप निरीक्षक डीडब्ल्यू बीएस राजपूत, प्रधान आरक्षी अवधेश कुमार, रामेश्वर सिंह द्वारा ओरछा मप्र में छापा मार कर पंकज राय निवासी अंदर उन्नाव गेट कोतवाली जिला झांसी को रेल यात्रा ई टिकट का अवैध व्यापार करते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। टीम ने उससे 33 यूजर आईडी में 950 अदद ई टिकट (कीमत 1749700 रुपए) बरामदगी कर लिए। आरोपी ने संदिग्ध आईडी को देख कर बताया कि ये उसी की आईडी हैं। आरोपी अपनी पर्सनल यूजर आईडी से ई टिकट बनाकर टूरिस्टों को बेचता था। आरोपी के विरूद्ध रेसुब पोस्ट झांसी स्टेशन पर धारा अंतर्गत 143 रेलवे एक्ट के तहत मामला पंजीक किया गया। आरपीएफ ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी ई टिकट की कालाबाजारी के मामले में पकड़ा जा चुका है, छूटने के बाद फिर से यह गोरखधन्धा करने लगा था।