– मां की डांट से क्षुब्ध होकर घर से भाग निकलीं

झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उपनिरीक्षक उमा यादव को स्टेशन एरिया गश्त के दौरान सर्कुलेटिंग एरिया में रेलवे चाइल्ड लाइन कार्यकर्ता आलोक कुमार तथा रेखा करौठिया मिली। यह टीम संयुक्त रूप से गस्त करते हुए यात्री शेड में पहुंचे। वहां लगभग 17 वर्षीय किशोरी संदिग्ध अवस्था में अकेले बैठी हुई दिखाई दी।  पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पता अरुणा (काल्पनिक नाम) निवासी रामदेवी गांधी ग्राम चौकी तनिगवा कानपुर उत्तर प्रदेश बताया। उसका कहना था कि ्मां की डांट के कारण घर पर बिना बताए भाग कर यहां चली आई, अब घर जाना चाहती हूं। उस किशोरी को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट झांसी पर लाया गया और प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर अग्रिम कार्यवाही हेतु किशोरी को रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी के सुपुर्द कर दिया गया।

इसके अलावा उपनिरीक्षक सुनीता जाधव रेलवे सुरक्षा विशेष बल, उपनिरीक्षक उमा यादव रेलवे सुरक्षा बल झांसी रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी की राखी यादव व संदीप सिंह को संयुक्त गश्त के दौरान यात्री शेड में लगभग 17 वर्षीय किशोरी संदिग्ध अवस्था में दिखाई दी। पूछताछ में उसने अपना नाम पता कविता (काल्पनिक नाम) निवासी ग्राम पंडरीपानी थाना खरसिया जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ बताया। उसका भी कहना था कि वह मां की डांट के कारण घर पर बिना बताए भाग कर यहां चली आई। लड़की को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट झांसी पर लाकर प्रभारी निरीक्षक के आदेशानुसार रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी की राखी यादव व संदीप सिंह को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।