झांसी। झांसी-ललितपुर लोक सभा सांसद अनुराग शर्मा ने खाद की किल्लत को लेकर किसानो की परेशानी को देखते हुए  कैबिनेट मंत्री (रसायन एवं उर्वरक भारत सरकार) मनसुख मांडविया एवं कैबिनेट मंत्री (कृषि विभाग उत्तर प्रदेश सरकार) सूर्य प्रताप शाही को चिट्टी लिखी है। उन्होंने चिट्ठी के माध्यम से अवगत कराया कि लोकसभा क्षेत्र झांसी -ललितपुर में 15 से 19 -अक्टूबर तक काफी वर्षा हो जाने के कारण पूरे जनपद में रबी फसल की दलहनी एवं तिलहनी फसलों की तेजी से बुवाई प्रारम्भ हो गई। इसके कारण डी0ए0पी0 की मॉग एवं खपत अचानक बढ़ गई है। जनपद झांसी व ललितपुर में डी0ए0पी0 का निर्धारित लक्ष्य क्रमशः 31000 मी0ट0, 50000 मी0ट0 है जिसके सापेक्ष अब तक क्रमशः 18645 मी0ट0, 29258 मी0ट0 उपलब्ध है। उक्त से स्पष्ट है कि लक्ष्य के अनुरूप अनुपातिक रूप से डी0ए0पी0 की उपलब्धता होना अतिआवश्यक हो गया है। डी0ए0पी0 की समय से उपलब्धता न होने के कारण किसानों में आक्रोस उभर रहा है।

अनुराग शर्मा ने पत्र में अनुरोध है कि जनपद झांसी व ललितपुर जो कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र के आपदा ग्रस्त क्षेत्र है को सम्बन्धित रसायन एवं उर्वरक कम्पनियों से प्राथमिकता पर खाद उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित करने की कृपा करें ताकि किसानों को समस्या नहीं रहे।