– अब बेहतरीन शिक्षण सामग्री तैयार कर सकेंगे शिक्षक : प्रो. जे.वी. वैशम्पायन
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के विकास के सफर में आज दो और मील के पत्थर जुड़ गए। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मल्टी मीडिया लैब एंड रिसर्च सेंटर तथा 108 कंप्यूटरों से लैस कंप्यूटर सेंटर का लोकार्पण सोमवार को कुलपति प्रो. जे.वी. वैशम्पायन ने किया। इस मौके पर कुलपति प्रो. वैशम्पायन ने उम्मीद जताई कि अब विश्वविद्यालय के शिक्षक सभी विद्यार्थियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बेहतरीन गुणवत्ता वाली शिक्षण सामग्री तैयार कर सकेंगे। ऐसा करके वे पूरे देश और दुनिया में विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर सकेंगे।
कुलपति प्रो. वैशम्पायन ने कहा कि इस लैब का प्रयोग विश्वविद्यालय के सभी विभागों के शिक्षक गुणवत्तापूर्ण शिक्षण सामग्री तैयार करने के लिए कर सकेंगे। पत्रकारिता संस्थान के दूसरे तल पर स्थापित इस मल्टी मीडिया लैब में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एक अल्ट्रा माडर्न स्टूडियो बना है। उसके ठीेक सामने कंट्रोल रूम स्थापित है। इसके ठीक बगल में एडिटिंग और मिक्सिंग रूम है। इसके अलावा स्टिल फोटोग्राफी के लिए एक अलग स्टूडियो है। इसके अतिरिक्त मेकअप और चेंजरूम समेत अन्य सुविधाएं भी हैं। प्रो. वैशम्पायन ने बताया कि मीडिया लैब को विजुअल टेक्नोलाजी कंपनी ने विकसित किया है। इस लैब में बहुत उम्दा किस्म के ऐसे उपकरणों को लगाया गया है जो लंबे समय तक काम आएंगे। इस लैब की देखभाल और रखरखाव अगले एक साल तक विजुअल टेक्नोलाजी कंपनी ही करेगी। उसके विशेषज्ञ यहां के शिक्षकों को प्रशि़क्षत करेंगे। उन्होंने बताया कि अब इस विश्वविद्यालय के शिक्षक और छात्रां को सूचना और प्रौद्योगिकी के इस युग में अपनी प्रतिभा को अंतर्राष्ट्रीय क्षितिज पर ले जाने के अवसर उपलब्ध होंगे। शिक्षक अच्छी शिक्षण सामग्री तैयार कर उसे अपने विद्यार्थियों को लाभान्वित कर सकेंगे। इससे दुनिया के विविध प्लेटफार्मों तक उनकी पहुंच बढे़गी। उन्होंने विश्वविद्यालय के सभी विभागों के शिक्षकों और विद्यार्थियों से इस लैब की सुविधाओं का सदुपयोग करने का आहवान किया।
कंपनी के अधिकारियों का दावा है कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह मल्टी मीडिया लैब पूरे प्रदेश में अनूठी है। प्रदेश में अन्य किसी विश्वविद्यालय में इतनी अत्याधुनिक सुविधाओं वाली लैब नहीं है। ऐसे में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय बन गया है जिसके पास अत्याधुनिक सुविधाआें से युक्त लैब है।
इससे पूर्व कुलपति ने मल्टी मीडिया लैब का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने उपकरणों और उनकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी ली। कुछ मिनट का लाइव प्रोग्राम भी उन्होंने रिकार्ड कराया। इस मल्टी मीडिया लैब के लोकार्पण समारोह में पत्रकारिता संस्थान के पूर्व प्रमुख डा. सीपी पैन्यूली को भी याद किया गया। इस लैब के निर्माण के उनके योगदान का भी जिक्र कुलपति और अनेक शिक्षकों ने किया। इससे कुछ देर पहले उन्होंने विश्वविद्यालय के अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब का भी लोकार्पण किया।
इस मौके पर प्रति कुलपति डा. एसके कटियार, कुलसचिव नारायण प्रसाद, परीक्षा नियंत्रक राज बहादुर., वित्त अधिकारी वसी मोहम्मद, कला कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो. सी.बी. सिंह, कुलानुशासक डा. आरके सैनी, डा. वीके सिंह, संपत्ति अधिकारी डा. डी.के. भटट, डा. यशोधरा शर्मा, डा. मुन्ना तिवारी, डा. सुनील त्रिवेदी ने लैब के निर्माण में कुलपति प्रो. वैशम्पायन के योगदान का जिक्र करते हुए कृतज्ञता ज्ञापित की। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे विश्वविद्यालय का नाम और रोशन होगा। इस कार्यक्रम में प्रो. प्रतीक अग्रवाल, अतुल प्रकाश खरे, यूटीलिटी सेंटर के हेड डा. दीपक तोमर, मो. साबिर, पुनीत कुमार, पत्रकारिता विभाग के समन्वयक जय सिंह, डा. उमेश कुमार, उमेश शुक्ल, सतीश साहनी, अभिषेक कुमार, डा, सुनीता, डा. श्वेता पाण्डेय समेत अनेक विभागों के शि़़क्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
 
		











