– झांसी डिटेक्टिव विंग, आरपीएफ स्टेशन पोस्ट व जीआरपी द्वारा चोरी के 4 मोबाइल फोन बरामद

झांसी। 3 अक्टूबर को निरीक्षक एस0एन0 पाटीदार के निर्देशन में डिटेक्टिव विंग झांसी स0उ0नि0 जय प्रकाश यादव हमराह स्टाफ आरपीएफ झांसी स्टेशन व जीआरपी झांसी द्वारा 1 टीओपीबी के शातिर अपराधी को झांसी स्टेशन पर चोरी के 4 मोबाइल फोनों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। चारों प्रकरण झांसी जीआरपी थाना में दर्ज हैं। बरामद फोन की अनुमानित कीमत रु. 72000। रुपए है।

सख्ती से पूछ-तॉछ के दौरान उसने उपरोक्त मोबाइल फोनों को झांसी स्टेशन पर आने-जाने वाली ट्रेनों से चोरी करना बताया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अनुज पुत्र विजय प्रकाश मिश्रा वर्तमान निवासी हरकेश नगर, ओखला औधोगिक एस्टेट, दक्षिण दिल्ली है। अभियुक्त बहुत शातिर किस्म का अपराधी है जो रात्रि के समय आगरा – झांसी के मध्य चलने वाली ट्रेनों के ए0सी0/स्लीपर/जनरल कोचों में यात्री का सामान की चोरी करने में माहिर है। गिरफ्तार करने वाली टीम में – डिटेक्टिव विंग झांसी के स0उ0नि0 जय प्रकाश यादव, प्र0आ0 उमेश कुमार, आ0 दीपक कुमार, अरुण सिंह राठौर, रे0सु0ब0 झांसी स्टेशन पोस्ट से उ0नि0 यतेन्द्र कुमार, आ0 हेमन्त कुमार, अब्दुल आरिफ (आ0पो0 बबीना), जीआरपी झांसी से उ0नि0 राजेश कुमार, उमर फारुख,  संदीप कुमार शामिल रहे।