– चोरी गई रिवाल्वर का लाइसेंस मिला, रिवाल्वर फरार बदमाशों के पास

झांसी। चैकिंग के दौरान थाना सीपरी बाजार एवं स्वाट की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि 07-08 बदमाश क्षेत्र में ग्वालियर रेल लाइन के सहारे बैठे हैं, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक़ में हैं। सूचना पर मंगलवार/बुधवार की रात करीब 12.30 बजे पुलिस टीम ने पाल कॉलोनी के पीछे रेलवे लाइन के पास पहुँच  कर बदमाशों को ललकारा, तो उनके द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया गया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश रोहित कुशवाहा पुत्र मुन्नालाल नि. तरीचरकला थाना सैंदरी जिला निवाड़ी म.प्र. व अप्पू उर्फ नफीस पुत्र जमील खान नि. राजगढ़ थाना प्रेमनगर झाँसी पैर में गोली लगने से घायल हो गये। एक अन्य बदमाश रवीन्द्र कुशवाहा पुत्र मोहनलाल नि. तरीचरकला थाना सैंदरी जिला निवाड़ी म.प्र. भाग रहा था, जिसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया। इसके अतिरिक्त 4 अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तीनों बदमाश थाना सीपरी बाजार क्षेत्रांतर्गत विगत दिनों रिवाल्वर चोरी एवं एक अन्य चोरी की घटना से संबंधित हैं। गिरफ्तार बदमाशों में से एक का लंबा आपराधिक इतिहास है। पुलिस ने उनके पास से 3 तमंचा 315 बोर, 4 जिन्दा एवं 5 कारतूस खोखा, लोहे की रॉड, कटर, चोरी हुई रिवाल्वर का लाइसेंस सहित चोरी के अन्य काफी सामान बरामद किये गये हैं। बदमाशों ने चोरी की रिवाल्वर के संबंध में बताया कि रिवाल्वर उनके फरार साथियों के पास है।